शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

मेडिकल कॉलेज को 1 करोड़ के दो हॉल

- कम्युनिटी मेडिसिन और फोरेंसिक मेडिसिन को सौगात

शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज को दो विभागों को एक करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी। कम्युनिटी मेडिसिन और फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डिमोस्ट्रेशन हॉलों को लोकार्पण किया जाएगा। इससे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की मान्यता की जरूरी औपचारिकता पूरी हो जाएगी।

दोनों विभागों के ठीक पीछे ही ये हॉल बनाए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया और संभागायुक्त बसंतप्रताप सिंह के आथित्य में दोपहर 12 बजे उद्घाटन होगा। कॉलेज डीन डॉ. एमके सारस्वत और बिल्डिंग प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने बताया एनोटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्मेकोलॉजी, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी के लिए भी ऐसे ही डिम्ट्रेशन हॉलों का निर्माण जारी है। शीघ्र ही उनका कार्य भी पूरा हो जाएगा।

फर्नीचर के लिए बजट की कमी
दोनों हॉल बनकर तैयार हैं, लेकिन इनमें अभी फर्नीचर उपलब्ध नहीं है। कॉलेज प्रशासन को इसके लिए करीब 10 लाख रुपए की जरूरत है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया इस राशि का इंतजाम किया जा रहा है।

होस्टल भी लगभग तैयार
मेडिकल कॉलेज ने 100-100 की क्षमता वाले दो होस्टल भी निर्माणाधीन है। सूत्रों का कहना है कि अगले महीने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों इनका उद्घाटन करवाया जाएगा। 

पत्रिका : १४ अगस्त २०१०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें