शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

प्रभात झा केस में अब 17 को सुनवाई

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जीतू जिराती की रैली के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा द्वारा कथित रूप से न्यायपालिका पर की गई टिप्पणी पर लगी अवमानना याचिका पर अब 17 अगस्त को सुनवाई होगी। कांग्रेस नेता इंदर प्रजापत द्वारा दायर इस याचिका पर बुधवार को जस्टिस एलएल कोचर और जस्टिस शुभदा वाघमारे की युगलपीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील मनोहर दलाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कोर्ट ने कुछ जानकारियां मांगी है, जिन्हें अगली सुनवाई में पेश कर दिया जाएगा। ज्ञात रहे मीडिया में झा का यह बयान प्रकाशित हुआ था कि समाज से कोर्ट चलता है, कोर्ट से समाज नहीं। 
News in Patrika on 13th August 2010

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें