इंदौर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर राह भटक गए हैं। अनजाने में ये डॉक्टर 'एकता में ताकत होती है' सूत्र वाक्य के अर्थ बदल रहे हैं। करीब ढाई सौ डॉक्टरों का यह समूह इस बार एक अनुचित बात के लिए संगठित हो गया है। इनके एक साथी ने कॉलेज से जुड़े एमवाय अस्पताल में काम करने वाले एक अदने कर्मचारी के साथ मारपीट की, केस दर्ज हुआ और गिरफ्तारी हो गई। हड़ताल के शौकीन कुछ डॉक्टरों के समूह को यह बात नागवार गुजरी। आव देखा न ताव, स्टेथेस्कोप और एप्रेन उतार कर काम बंद करने का ऐलान कर दिया। यह भी नहीं सोचा कि किसी के साथ मारपीट करना कानून का उल्लंघन है। इन डॉक्टरों को लगता है कि एकता की ताकत के आगे कानून को भी झुका लेंगे, अनैतिक मांग भी मान ली जाएगी। इनकी इस सोच के पीछे सरकार के वे कदम हो सकते हैं, जो पिछली हड़तालों को खत्म करने के लिए उठाए गए। सभी जानते हैं, सही-गलत सारी बातों को मानकर सरकार हमेशा इन डॉक्टरों को काम पर बुलाती रही है।
जिन डॉक्टरों का कानून में भरोसा नहीं, जिन डॉक्टरों को इस बात की परवाह नहीं कि उनके नहीं होने से सैंकड़ों रोगियों की जान आफत में आ जाएगी, जिन डॉक्टरों को अपने हित के अलावा कोई दूसरा हित न दिखता हो, उन्हें क्या कहेंगे? आम तौर पर ऐसा करने वालों को दंभी, घमंडी और मतलबी कहा जाता है। इन डॉक्टरों को अपनी एकता पर इतना ही गरूर है तो एक होकर उन रोगियों की मदद के लिए आगे क्यों नहीं आते जो उपचार के लिए एमवाय अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाते? उन रोगियों को क्यों नहीं संभालते जो एमवायएच की दहलीज पर ही पड़े रहकर तड़पते रहते हैं? शहर की उन गंदी या तंग बस्तियों में जाकर लोगों की सेहत क्यों नहीं जांचते? देशभर में जारी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में कूद कर दवा कंपनियों के साथ 'पेशेवर' डॉक्टरों की सांठगांठ उजागर क्यों नहीं करते? डॉक्टरों को खयाल रखना चाहिए कि हड़ताल करके अपनी बात पर सरकार की हां भरवाने के बाद क्या उन्हें वे रोगी माफ कर देंगे जो इस दौरान इलाज को तरसते रहे और दर्द से तड़पते रहे? गरीबों की उखड़ती सांसें क्या इन्हें बददुआएं नहीं देंगी? डॉक्टरों से आम जनता की सहानुभूति घटती जा रही है, ऐसे में इस पेशे की नई पौध को संभलकर चलने की जरूरत है। हां, जरा सेवा और समर्पण की अपनी उस शपथ और संकल्प को भी याद करें जो डॉक्टर का तमगा लेते वक्त ली गई थी।
जिन डॉक्टरों का कानून में भरोसा नहीं, जिन डॉक्टरों को इस बात की परवाह नहीं कि उनके नहीं होने से सैंकड़ों रोगियों की जान आफत में आ जाएगी, जिन डॉक्टरों को अपने हित के अलावा कोई दूसरा हित न दिखता हो, उन्हें क्या कहेंगे? आम तौर पर ऐसा करने वालों को दंभी, घमंडी और मतलबी कहा जाता है। इन डॉक्टरों को अपनी एकता पर इतना ही गरूर है तो एक होकर उन रोगियों की मदद के लिए आगे क्यों नहीं आते जो उपचार के लिए एमवाय अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाते? उन रोगियों को क्यों नहीं संभालते जो एमवायएच की दहलीज पर ही पड़े रहकर तड़पते रहते हैं? शहर की उन गंदी या तंग बस्तियों में जाकर लोगों की सेहत क्यों नहीं जांचते? देशभर में जारी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में कूद कर दवा कंपनियों के साथ 'पेशेवर' डॉक्टरों की सांठगांठ उजागर क्यों नहीं करते? डॉक्टरों को खयाल रखना चाहिए कि हड़ताल करके अपनी बात पर सरकार की हां भरवाने के बाद क्या उन्हें वे रोगी माफ कर देंगे जो इस दौरान इलाज को तरसते रहे और दर्द से तड़पते रहे? गरीबों की उखड़ती सांसें क्या इन्हें बददुआएं नहीं देंगी? डॉक्टरों से आम जनता की सहानुभूति घटती जा रही है, ऐसे में इस पेशे की नई पौध को संभलकर चलने की जरूरत है। हां, जरा सेवा और समर्पण की अपनी उस शपथ और संकल्प को भी याद करें जो डॉक्टर का तमगा लेते वक्त ली गई थी।
पत्रिका ३००९२०११