शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

शंकर को सुप्रीम कोर्ट में भी राहत नहीं

- गुल्टू हत्याकांड के आरोप में बीते 100 दिन से फरार
  गुल्टू हत्याकांड में फरार नगरनिगम के पूर्व सभापति शंकर यादव को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। जिला कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एचएस बैदी और चंद्रमौलि कुमार प्रसाद की युगल पीठ के समक्ष सुनवाई पर आई। कोर्ट ने याचिका को अपरिपक्व मानते हुए खारिज कर दिया।
इसके साथ ही यादव का अंतिम प्रयास भी असफल साबित हो गया। वह 100 दिन से फरार चल रहा है। चंदननगर थाना क्षेत्र की ऋषि पैलेस कॉलोनी में पिछले साल 27 अगस्त को गुल्टू उर्फ विकास पिता रामकिशोर वर्मा की हत्या की गई थी। मृतक की मां बसंतीबाई के आवेदन पर सेशन कोर्ट ने शंकर यादव व उसके दोनों भाइयों राजू व दीपक को धारा 319 के तहत आरोपी मानकर 19 जुलाई को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद से सेशन कोर्ट छह बार वारंट जारी कर चुका है लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आया।

हर तरफ हार
वारंट के खिलाफ पहले हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट में यादव ने मुंह की खाई। उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है। 
पुलिस पर सवाल
यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़ा हो गया। चौथी बार वारंट जारी करते हुए एडीजे दीपक अग्रवाल ने वारंट तामिल नहीं होने की स्थिति में एसएसपी को स्वयं कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था।  

Patrika 31 oct 2010

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें