- आरटीओ की अनदेखी
- पसोपेश में राऊ, महू और पीथमपुर आने-जाने वाले 25 हजार मुसाफिर
इंदौर से हर दिन राऊ, महू और पीथमपुर जाने-आने वाले करीब 25 हजार मुसाफिर पसोपेश में हैं। एक ही दूरी, एक जैसी सुविधा और फासला तय करने का एक ही समय होने के बावजूद उनके सामने तीन तरह के किराए मौजूद हैं। इस विसंगति से परिवहन विभाग के अफसर भी अनभिज्ञ हैं।
राऊ, महू और पीथमपुर इंदौर के उपनगर घोषित किए गए हैं। यही वजह है कि इंदौर से इन्हें जोडऩे के लिए 82 उपनगरीय बसों को परमिट आरटीओ से जारी हैं। इन्हीं मार्गों से दूसरे जिलों को जोडऩे वाली प्राइम रूट की 50 से अधिक बसें भी गुजरती हैं। साथ ही इंदौर सिटी बस ट्रांसपोर्ट की छह बसें इन रास्तों पर दोड़ती हैं। परिवहन विभाग ने सभी के लिए अलग-अलग दरें तय की है।
बस ऑपरेटरों में भी तनातनी
विसंगति पर प्रशासन की नजर नहीं होने के कारण बस ऑपरेटरों में भी रोज तनातनी की स्थिति बनती है। प्रायवेट बस ऑपरेटरों का आरोप है कि सिटी बस पर प्रशासन का प्रबंधन होने के कारण उसे सवारी भरने के लिए खुली छुट दी गई है। परिवहन विभाग भी इन पर कार्रवाई नहीं करता है।
'हमारी दरें सबसे सस्ती हैं, क्योंकि परिवहन विभाग ने 9 दिसंबर 2004 को लागू पुरानी दरें ही लागू कर रखी हैं। बढ़ती महंगाई के कारण उन दरों में गाडिय़ां चलाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन से हमने नई दरों की मांग की है।Ó
- रफीक खान, सचिव, उपनगरीय बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन
'महंगाई को देखते हुए हमने दर बढ़ाने के लिए संभागायुक्त से मांग की थी। वहीं से दरें बढ़ाई गई हैं। हमारी सेवा और दूसरी बसों में शुरू से ही एक रुपए का अंतर है।Ó
- विवेक श्रोत्रिय, सीईओ, अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमि.
'प्राइम रूट के कारण सरकार को ज्यादा राजस्व देते हैं और यही वजह है कि हमारी दरें सबसे अधिक हैं। किराया में एकरुपता लाने से यात्रियों को नुकसान नहीं होगा।Ó
- गोविंद शर्मा, अध्यक्ष, इंदौर प्रायवेट बस आनर्स एसोसिएशन
आरटीओ बोले - तीन नहीं दो ही हैं किराए
उपनगरीय बसों के तीन किराए हैं, ऐसा क्यों हो रहा है?
- किराए सिर्फ दो हैं, तीन नहीं है। एक उपनगरीय है और दूसरे सिटी रुट।
इंदौर से महू, राऊ और पीथमपुर में उपनगरीय, सिटी बस और प्राइम रुट की तीन बसें चलती हैं?
- जी नहीं, दो तरह का ही किराया है। आप आएंगे तो मैं तो इस बारे में और विस्तार से बता दूंगा।
क्या उपनगरीय बसों के किराए में बदलाव किया जाना लंबित है?
- वे मांग करेंगे, तो हम विचार करेंगे। वैसे हमें महू रोड पर ज्यादा किराया वसूलने की शिकायतें मिल रही हैं।
( आरटीओ आरआर त्रिपाठी से चर्चा)
तीन किस्म का किराया
यात्रा दूरी उपनगरीय बस सिटी बस प्राइम रुट
इंदौर से राऊ 18 किमी 06 रुपए 10 रुपए 07 रुपए
इंदौर से महू 23 कि मी 11 रुपए 15 रुपए 22 रुपए
इंदौर से पीथमपुर 35 किमी 15 रुपए 20 रुपए 25 रुपए
पत्रिका: ०६ सितम्बर २०१०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें