मंगलवार, 7 सितंबर 2010

पीके शुक्ला को विनय झेलावत की चुनौती

- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में जमा रंग

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष पीके शुक्ला को वरिष्ठ एडवोकेट विनय झेलावत ने चुनौती दी है। मंगलवार को दोनों ने ही दावेदारी जताते हुए नामांकन दाखिल कर दिया। उधर, सचिव पद के लिए भी अब तक चार उम्मीदवार सामने आ गए हैं। शुक्रवार शाम छह बजे तक सभी पदों के दावेदारों की स्थिति  स्पष्ट हो जाएगी।

मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में नामाकंन प्रस्तुत होना शुरू हुए। निर्वाचन अधिकारी टीएन सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकेश परवाल व सुनील जैन ने बताया नौ पदों के लिए अब तक 20 उम्मीदवार सामने आए हैं। बुधवार शाम 4 से 5.30 बजे तक भी फार्म जमा किए जा सकेंगे। जांच गुरुवार को होगी और शुक्रवार नामवापसी का दिन है। मतदान के समय में फेरबदल किया गया है। साधारण सभा पहले 3.30 बजे होना थी, अब वह 2 बजे शुरू हो जाएगी। मतदान 3.30 बजे से 6.30 बजे तक होगा।

जमानत जब्त करने का प्रावधान
चुनाव की आचार संहिता भी घोषित कर दी गई है। पहली बार जमानत जब्त होने का प्रावधान शामिल किया गया है। चुनाव अधिकारी परवाल ने बताया कुल वैध मतदान का 10 प्रतिशत वोट हासिल नहीं करने वाले उम्मीदवार की 500 रुपए सुरक्षा निधि जब्त कर ली जाएगी। घर जाकर प्रचार करने की शिकायत सही पाए जाने पर उम्मीदवारी समाप्त करने के साथ ही उन्हें अगले वर्ष होने वाले चुनाव के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाएगा।

इन्होंने जताई दावेदारी
अध्यक्ष : पीके शुक्ला, विनय झेलावत
उपाध्यक्ष: आशुतोष नीमगांवकर, साधना पाठक,
सचिव: अमिताभ उपाध्याय, आनंद पाठक, पवन जोशी, रविंद्रसिंह छाबड़ा
सहसचिव: गोपाल कचोलिया, पीयूष श्रीवास्तव, रितेश इनानी
कार्यकारिणी (पांच) : गिरीश उखाले, सत्यनारायण शर्मा, विजय दुबे, अनिल रामकर, सुभाष निगम, जीपी सिंह, रघुवीरसिंह, सपनेश जैन, शैलेंद्र दीक्षित.

 पत्रिका : ०८ सितम्बर २०१०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें