शुक्रवार, 3 सितंबर 2010

हाईकोर्ट में चुनाव लडऩे के पैमाने तय

- अध्यक्ष, सचिव के लिए पांच, तीन वर्ष की सदस्यता अनिवार्य
- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव



हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सेदारी के लिए गुरुवार को नियम-कायदे तय कर दिए गए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए पांच जबकि सचिव, सहसचिव पद के लिए एसोसिएशन की तीन वर्ष की सदस्यता अनिवार्य रहेगी। कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए दो वर्ष की सदस्यता वाले वकील भी दावेदारी कर सकेंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी टीएन सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी मुकेश परवाल व सुनील जैन ने बताया मौजूदा संविधान के मुताबिक ही चुनाव होंगे। सोमवार से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागृह से नामांकन फार्म मिलेंगे। कीमत 100 रुपए तय की गई है। एसोसिएशन में कुल 1510 सदस्य हैं और इनमें से 1435 को मताधिकार प्राप्त है।

यह है पूरा कार्यक्रम
8 व 9 सितंबर      नामांकन पत्र भरना
9 सितंबर            आपत्ति और उनका निराकरण
10 सितंबर         नामांकन वापसी, प्रत्याशियों की अंतिम सूची
15 सितंबर        दोपहर 3 से 6 मतदान, तत्काल बाद मतगणना व घोषणा।

पत्रिका : ०३ सितम्बर २०१० 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें