सुगनीदेवी कॉलेज परिसर के पास मौजूद तीन एकड़ जमीन मामले में लोकायुक्त जांच से गुजर रहे मनीष संघवी ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर करके पूरी प्रक्रिया को चुनौती दी है। जांच में उलझे विधायक रमेश मेंदोला ने दो दिन पूर्व हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मेंदोला की याचिका में हाईकोर्ट ने 15 दिन बाद सुनवाई के आदेश दिए हैं। संघवी की याचिका में लोकायुक्त कार्यालय और सुरेश सेठ को प्रतिवादी बनाने की सूचना है। याचिकाकर्ता मनीष संघवी ने बताया याचिका के लिए मैंने दिल्ली के एक एडवोकेट से चर्चा की थी। याचिका मंजूर हुई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।
धनलक्ष्मी केमिकल्स संचालक हैं संघवी
नगरनिगम ने सुगनीदेवी कॉलेज परिसर के पास मौजूद तीन एकड़ जमीन की लीज धनलक्ष्मी केमिकल इंडस्ट्रीज को दी थी। मनीष संघवी और विजय कोठारी इस कंपनी के संचालक हैं। कांग्रेस नेता सुरेश सेठ का आरोप है कि कंपनी ने नियम विरूद्ध जमीन की लीज नंदानगर साख संस्था को ट्रांसफर कर दी। सेठ के मुताबिक जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपए है और तत्कालीन महापौर कैलाश विजयवर्गीय और एमआईसी सदस्य रमेश मेंदोला ने जमीन के लेनदेन में भ्रष्टाचार किया है।
News in Patrika 6th August 2010.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें